(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा,श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर बीस दुकान खेरवाड़ा पर शिवजी के पवित्र सावन मास पर शिव भक्ति के भाव से हर हर महादेव और नमः शिवाय मंत्र जाप करते हुवे दर्शनार्थियों ने जलाभिषेक,दुग्धाभिषेक और बिल्व पत्रों, फूलों के साथ भगवान शिव की पूजा की ।श्री शिवाय नमस्तुभाय्म मंत्र से सभी ने कीर्तन किया और भगवान को याद किया। पुजारी कैलाश जोशी ने बताया की प्रातः चार बजे मंदिर खुल जाता है जो शाम नौ बजे बंद होता है। सावन माह के दौरान सुबह पांच बजे से छः बजे तक रुद्री पाठ किया जाता है ।दर्शन हेतु दर्शनार्थियों को बिल्व पत्र मंदिर से ही दिए जाते है। सभी को पूजा का अवसर दिया जाता है। दिन भर मंदिर में भक्तों का लगातार आते रहने का सिलसिला जारी रहा।