छात्राध्यापक,आदर्श शिक्षक बनने हेतु प्रयास करें : संयुक्त निदेशक

उदयपुर 7 जुलाई । जिला एवं शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डाइट  उदयपुर में डीएलएड प्रथम वर्ष सत्र 2025-26 के नवीन बैच का शुभारंभ आज सोमवार को हुआ।
प्रभागाध्यक्ष मंजू टाक के अनुसार वीएमओयू कोटा द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के उपरांत डाइट उदयपुर को आवंटित छात्रों ने प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर सोमवार से शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में भाग लिया सत्र के पहले ही दिन उदयपुर संभाग की संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा)  रंजना कोठारी द्वारा कक्षा अवलोकन कर विद्यार्थियों का संबलन किया गया।
इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कोठारी ने कहा की ट्रेनिंग के पश्चात वह एक आदर्श शिक्षक बन सके इस हेतु अनुशासित रहते हुए प्रयास करें उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षक का स्थान ऊंचा है और हर कोई उनका अनुकरण करना चाहता है इसलिए अपने आप को एक आदर्श के रूप में स्थापित करना होगा उन्होंने कहा कि बड़े से बड़ा व्यक्ति भी शिक्षक के माध्यम से ही तैयार होता है इसलिए अपने नैतिक मूल्यों को हमेशा ऊंचा रखते हुए आत्मसंतुष्टि के लिए कार्य करना चाहिए।
कोठारी ने कहा कि छात्राध्यापक अपने आपको हीन नहीं समझते  हुए “यू आर द बेस्ट” के विचार को आत्मसात करने का भी आह्वान किया। वहीं पहले ही दिन संयुक्त निदेशक को अपने बीच पाकर बच्चे भी रोमांचित हो गए
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डीईओ शीला काहाल्या ने संयुक्त निदेशक का स्वागत करते हुए छात्राध्यापकों से उनके द्वारा प्रस्तुत विचारों का अनुकरण करने का आह्वान किया।इस दौरान प्रभारी गिरीश कुमार चौबीसा भी साथ रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!