खेरवाड़ा, तहसील खेरवाड़ा के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र में थानाधिकारी गणपत सिंह राठौड़ के निर्देशन में पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए शनिवार देर शाम सहायक उप निरीक्षक कासिम दुल्ला खान एवं हैड कांस्टेबल प्रभु लालद्वारा भानदा के भैरव तालाब पर कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्त द्वारा राज्य सरकार की अधिसूचना मत्स्य प्रतिषेध अधिनियम के अनुसार मत्स्य आखेट पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी अपने कब्जे मे मछलियां रखना व आखेट करना पाए जाने पर अभियुक्त जेपी पुत्र दशरथ कुमार डामोर निवासी बडला थाना खेरवाड़ा एवं अजय कुमार पुत्र विश्राम मीणा निवासी बडला थाना खेरवाड़ा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। बिट प्रभारी द्वारा दोनों अभियुक्त की पहचान की गई। थानाधिकारी राठौड़ ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर हैड कांस्टेबल एवं सहायक उप निरीक्षक द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।
मत्स्य अधिनियम में दो प्रकरण दर्ज
