जैनाचार्य ज्ञानचंद्र महाराज एवं महासाध्वी ललिताश्रीजी का चातुमार्सिक प्रवेश आज

उदयपुर। युगद्रष्टा जैनाचार्य ज्ञानचंद्र महाराज एवं  महासाध्वी ललिताश्रीजी का चातुर्मासिक प्रवेश रविवार 6 जुलाई को सुभाष नगर स्थित जैन स्थानक में होगा।
ज्ञानचन्द्र महाराज दिल्ली से पदयात्रा करते हुए जयपुर, विजयनगर, ब्यावर, भीलवाड़ा आदि मध्यवर्ती क्षेत्रों एवं गांवों में नैतिकता, मानवता, राष्ट्रीयता, व्यसन मुक्ति का प्रचार प्रसार करते हुए उदयपुर के चातुर्मास हेतु आगमन हुआ है। 6 जुलाई को चातुर्मास प्रवेश के पश्चात स्थानक में आयोजित धर्मसभा में प्रातः 8.30 से सुभाष नगर जैन स्थानक में प्रवचन होंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!