सुप्रज्ञ मति माताजी का चातुर्मास निमित्त खेरवाड़ा में मंगल प्रवेश कल सोमवार को

          खेरवाड़ा,चतुर्थ पट्टाधीश प्राकृताचार्य सुनील सागर जी गुरुदेव की सुयोग्य शिष्या आर्यिका सुप्रज्ञ मति माताजी संसंघ का खेरवाड़ा के नेमीनाथ जिनालय में होने वाले चातुर्मास के मद्देनजर सोमवार को नगर प्रवेश होगा। मंत्री कुलदीप जैन ने बताया कि चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष नरेन्द्र पंचोली के नेतृत्व में खेरवाड़ा की सीमा संस्कृत विद्यालय पर आर्यिका संघ का बैंड बाजे एवं ग्यारह कलशों के साथ अगवानी की जाएगी। वहां से जुलूस के साथ बस स्टैंड,पुराना बस स्टैंड,शास्त्री बाजार,सदर बाजार होते हुए नेमीनाथ जिनालय लाया जाएगा जहां पर आर्यिका संघ का पाद प्रक्षालन,शास्त्र भेट,प्रवचन आदि कार्यक्रम संपन्न होंगे। समाज अध्यक्ष वीरेन्द्र बखारिया ने बताया कि संघ के स्वागत में जगह जगह स्वागत द्वार,रंगोली,स्वस्तिक जैन महिला बैंड की धुन तथा पुराने बस स्टैंड पर अष्ट द्रव्य की थालियों से भव्य स्वागत किया जाएगा। समाज के महामंत्री पंकज शाह ने कहा कि 9 जुलाई को मंगल कलश स्थापना के साथ बग्गियों में शोभायात्रा का आयोजन होगा। संरक्षक बाबूलाल सराफ के सानिध्य में कलश की बोलिया ,मंडप उद्घाटन,तथा ध्वजारोहण के के कार्यक्रम संपन्न होंगे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!