कलेक्टर ने दिए अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश
उदयपुर, 4 जुलाई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा के तहत जिले में क्रमबद्ध रूप से ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित हो रहे शिविरों की प्रगति के संबंध में शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित हुई । बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर नमित मेहता ने की। इस दौरान वीसी के माध्यम से सभी उपखंड स्तरीय अधिकारी भी जुड़े। बैठक में आदिनांक तक जिले की विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित शिविरों में हुई विभागवार प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही आगामी दिनों में प्रस्तावित शिविरों की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
कलेक्टर मेहता ने अपेक्षित प्रगति में पिछड़ रहे ब्लॉकों को विशेष कार्ययोजना के साथ तय लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कम प्रगति पर संबंधित अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें, तभी बेहतर परिणाम सामने आएंगे।
बैठक में शिविरों के दौरान पेंशनर सत्यापन, एनएफएसए आवेदनों में आ रही ई-मित्र संबंधी समस्याएं, ई-केवाईसी प्रक्रिया, पशुपालन विभाग की टीकाकरण और मंगला पशु बीमा योजना, राजस्व प्रकरणों के निस्तारण, कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण और ष्हरियालो राजस्थानष् अभियान के तहत पौध वितरण जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही जन सुरक्षा कैम्पों के आयोजन को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह, जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, गिर्वा उपखंड अधिकारी सोनिका कुमारी, प्रशिक्षु आईएएस सृष्टि डबास, टीएडी उपायुक्त रागिनी डामोर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।