सीए एवं चिकित्सक सम्मानित

उदयपुर। लायन्स क्लब हिरण मगरी, लायन्स क्लब नीलांजना एवं लायन्स क्लब युवा शक्ति द्वारा महाश्रमण सभागार में डॉक्टर्स एवं सीए डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में चिकित्सकों एवं सीए का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन अरविन्द शर्मा थे। जिन्हांने लायन्स क्लब की विभिन्न सेवा गतिविधियों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि लायन्स क्लब विभिन्न उपक्रमों के माध्यमों से समाज सेवा के नये सोपानों को तय कर रहा है। लायन्स क्लब युवा शक्ति अध्यक्ष डॉ. अनुज भटनागर ने डॉक्टर्स डे एवं सीए डे के इतिहास को बताते हुए वर्तमान वर्ष में इन दिवसों से जुड़े हुए थीम के बारें में जानकारी दी।
कार्यक्रम में डॉ. सोनल सोलंकी, डॉ शिव शर्मा, डॉ. प्र्रकाश जैन, डॉ. मोनिका वर्मा, डॉ. अर्चना जैन, डॉ. दीक्षा शर्मा, डॉ संगीता सेन, डॉ. अलका अग्रवाल, डॉ. मिशा योगी, डॉ. आनन्दी लाल शर्मा, डॉ भगराज चौधरी, डॉ. रिनी सुखवाल, डॉ. हारुन रशीद, डॉ. रिचा कुम्भट, डॉ. अर्चना  बामनिया, डॉ. आर.के. दसेवाल, डॉ. शीतल कौशिक, डॉ. आभा पाटनी, डॉ. गौरव  गुप्ता, डॉ. शिल्पा गोयल, डॉ. लोकेश जैन एवं सीए पंकज जैन, अंशुल मोगरा, रोहन  मिम्तल, भरत टांक, अक्षय जैन, दिलीप कोठारी, दर्शन दोशी, मनीष चौधरी एवं रवि मादरेचा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में हरीश आचार्य, प्रणिता तलेसरा,  अभिषेक शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेखा जैन द्वारा किया गया। धन्यवाद प्रभाकर शुक्ला द्वारा ज्ञापित किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!