दोस्ती के झांसे में दुष्कर्म के बाद हत्या की गई, पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पकड़ा
चित्तौड़गढ़ 27 जून। चित्तौड़गढ़ के सदर निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र में बाड़ी बांध के पास 22 जून को मिली अज्ञात बालिका की लाश के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दोस्ती का झांसे देकर दुष्कर्म के बाद हत्या की गई थी। पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पकड़ने में सफलता हासिल की है।
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि गत 22 जून को बाड़ी से मकनपुरा रोड स्थित बाड़ी बांध के पास एक अज्ञात युवती का शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव की फोटोग्राफी करवाई और उसकी शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया पर जानकारी प्रसारित की। काफी प्रयासों के बाद मृतक की पहचान निम्बाहेड़ा निवासी एक नाबालिग बालिका के रूप में हुई। मृतका के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या और साक्ष्य मिटाने का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह और डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल राव के मार्गदर्शन व थानाधिकारी संजय शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने अज्ञात आरोपियों की तलाश में गोपनीय रूप से जानकारी जुटाई और लगभग 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। जांच के दौरान पता चला कि मृतका अक्सर निम्बाहेड़ा बस स्टैंड पर घूमती रहती थी। सीसीटीवी फुटेज में उसे 22 जून की सुबह बस स्टैंड की तरफ जाते हुए देखा गया।
गहनता से पड़ताल करने पर मुखबिरों और सीसीटीवी फुटेज से यह जानकारी मिली कि अंतिम बार मृतका को एक मोटरसाइकिल चालक के साथ बात करते और उसके साथ जाते हुए देखा गया था। पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल के नंबर का पता लगा कर उसके मालिक घनश्याम उर्फ श्याम लाल पुत्र नाथू लाल माली, निवासी चांदखेड़ा तहसील निम्बाहेड़ा की पहचान की।
आरोपी ने कबूला जुर्म: दुष्कर्म के बाद पत्थर मारकर की हत्या
पुलिस टीम ने घनश्याम उर्फ श्याम लाल के रूट की जांच की और गोपनीय सूत्रों से जानकारी जुटाई। शुक्रवार को गहन प्रयासों के बाद आरोपी घनश्याम उर्फ श्याम लाल को कच्ची बस्ती निम्बाहेड़ा के पास से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी घनश्याम ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि 22 जून की सुबह 8:30-9 बजे के आसपास वह निम्बाहेड़ा बस स्टैंड गया था। जहाँ से उसने मृतका को बहला-फुसलाकर दोस्ती का झांसा दिया और अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर कपासन ले गया।
इसके बाद वे शनि महाराज, मंडफिया और आवरीमाता जैसे स्थानों पर घूमे। इस दौरान उसने बालिका के साथ दुष्कर्म भी किया। जब बालिका ने यह बात अपने और आरोपी के परिवार व अन्य लोगों को बताने की धमकी दी तो आरोपी उसे चालाकी से घुमाता हुआ रात के समय बाड़ी बांध की तरफ ले गया। सुनसान सड़क पर मौका पाकर उसने बहाने से मोटरसाइकिल रोकी। बालिका को अचानक धक्का देकर सड़क किनारे गिरा दिया और पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी।
जांच में जुर्म साबित होने पर पुलिस ने आरोपी घनश्याम उर्फ श्याम लाल माली को अपहरण, हत्या और पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है। घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है। इस संबंध में आगे की गहन जांच जारी है।
घटना के खुलासे और आरोपी की गिरफ्तारी में थानाधिकारी सदर निम्बाहेड़ा संजय शर्मा, एएसआई प्रहलाद सिंह, कांस्टेबल ज्ञानप्रकाश ढाका, जीवन लाल, श्याम लाल, धर्मचंद, अमित, जगदीश, दयाराम, सूर्यभानसिंह, सुरेन्द्रसिंह, बहादुरसिंह, कोतवाली निम्बाहेड़ा से हेड कांस्टेबल हरविन्द्र सिंह, कांस्टेबल शिशपाल, हेमंत, विजय, रामकेश एवं साइबर सेल चित्तौड़गढ़ से हेड कांस्टेबल राजकुमार शामिल थे।