भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा : प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने किया रूट मार्च

रथयात्रा मार्ग पर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
उदयपुर, 25 जून। आगामी 27 जून को प्रस्तावित भगवान जगन्नाथ रथयात्रा को सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित कराने को लेकर जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर बुधवार को प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने रूट मार्च किया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर वारसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस की टीम बुधवार सुबह जगदीश मंदिर पहुंची। वहां रथयात्रा आयोजन समिति सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारियों से तैयारियों और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। दर्शनार्थियों की संभावित भीड़ के बीच झाकियों के आगमन और प्रस्थान, रथ में भगवान के बिराजमान होने के दौरान व्यवस्थाएं बनाए रखने, रथयात्रा की रवानगी आदि विषयों पर चर्चा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसके पश्चात् प्रशासन, पुलिस और आयोजन समिति के पदाधिकारियों की संयुक्त टीम ने जगदीश चौक से घंटाघर, बड़ा बाजार, धानमण्डी, मार्शल चौराहा, झीणी रेत चौराहा, अस्थल मंदिर, अमल का कांटा, कालाजी गौराजी, रंगनिवास चौकी होते हुए जगदीश मंदिर तक रथयात्रा मार्ग का जायजा लिया। मार्ग में सड़क पेंचवर्क, सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए। सड़क किनारे अवैध पार्किंग को भी हटवाने के लिए निर्देशित किया।

इस दौरान नगर निगम के अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी, स्मार्ट सिटी अधिशासी अभियंता दिनेश पंचौली सहित पीडब्ल्यूडी आदि विभागों के अधिकारी तथा आयोजन से जुड़े संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!