उदयपुर, 8 जून। राजपूत महासभा उदयपुर संभाग की बैठक रविवार को रावजी का हाटा स्थित राजपूत भवन में सम्पन्न हुई, जिसमें संगठन का विस्तार करते हुए अक्षोहिणी सेना का गठन किया गया। साथ ही आगामी जगन्नाथ रथयात्रा का भव्य स्वागत एवं सम्मिलित होने पर विस्तृत चर्चा की गई।
सचिव हितेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि रविवार को समाज भवन में सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता संत सिंह भाटी ने की, दलपत सिंह चौहान एवं भगवत सिंह कृष्णावत विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अतिथियों का उपरणा ओढ़ाकर बहुमान किया गया। वहीं नव मनोनीत सर्कल अध्यक्ष विजय सिंह राठौड़ (बाबू बन्ना) का भी उपरणा ओढ़ाकर बहुमान किया गया। संत सिंह भाटी ने संगठन को मजबूती देने एवं कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से अक्षोहिणी सेना का गठन किया जो पूरे उदयपुर शहर को एकसूत्र में पिरोये रखेगी। महासचिव प्रदीप सिंह भाटी ने बताया कि इस सेना का मुख्य उद्धेश्य समाज के युवकों को रोजगार उपलब्ध कराना, शिक्षा में सहयोग करना, आर्थिक रूप से कमजोर समाज के वर्ग को दाह संस्कार में मदद करना आदि कार्य करेगी। इस अवसर पर अक्षोहिणी सेना द्वारा किए जाने वाले कार्यों के पत्रक का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया। बैठक में आगामी जगन्नाथ रथयात्रा में भाग लेने एवं शोभायात्रा का भव्य स्वागत करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। इस अवसर पर लोकराज सिंह चौहान, चेतन सिंह भाटी,, संतोष सिंह चौहान, भूपेन्द्र सिंह साौलंकी, महेन्द्र सिंह भाटी, रोहित सिंह देवड़ा, संग्राम सिंह सांखला, पर्वत सिंह यदुवंशी, यशपाल सिंह सिसोदिया, सुरेन्द्र सिंह खींची, जस सिह पंवार, मनजीत सिंह गहलोत आदि मौजूद थे।
संगठन को सशक्त करने के लिए राजपूत महासभा द्वारा अक्षोहिणी सेना का गठन
 
    
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                