उदयपुर। अखिल भारत वर्षीय गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी उज्जैन ने वर्ष 2025 से 2029 तक की अपनी कार्यकारणी की घोषणा करते हुए उदयपुर की एडवोकेट श्रीमती अलका जोशी को विधि मंत्री नियुक्त किया हे।उनके साथ उदयपुर से श्रीमती चंद्रकला शर्मा मीडिया सह प्रभारी श्रीमती भावना तिवारी को महासचिव, श्रीमती कुसुम उपाध्याय को शिक्षा मंत्री,श्रीमती संगीता आचार्य को उपमंत्री,श्रीमती सीमा चाष्टा को जनगणना मंत्री श्रीमती कल्पना आचार्य को उपमंत्री, नियुक्त किया हे।
स्थानीय समाजजनों में इन सभी के मनोनयन से हर्ष की लहर दौड़ गई। सभी ने इसके लिए महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती माया-राजेश त्रिवेदी , महासभा अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी का आभार व्यक्त किया है।

 
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                