उदयपुर, 7 जून : जिले के झाड़ोल थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए वृद्ध व्यक्ति का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार प्रार्थी मुकेश पुत्र थावरचन्द धांगी निवासी पीपलीमाला ने 4 जून को झाड़ोल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता थावरचन्द 1 जून को इलाज के लिए रूपलाल की भैंस देखने गए थे। वापसी में रूपलाल ने उन्हें सोहनलाल के टेंपो में मगवास भेजा, लेकिन गणेशपुरा में मोहनलाल पुत्र भूरा वडेरा निवासी खाखद्ध फला गोपीर झाड़ोल मोटरसाइकिल से आया और तलवार दिखाकर थावरचन्द को टेंपो से उतार कर जबरन साथ ले गया। थानाधिकारी फेलीराम मीणा के नेतृत्व में टीम गठित टीम को तलाशी के दौरान थावरचन्द की लाश उबेश्वरजी के जंगल में सड़क से करीब 100-150 फीट अंदर पेड़ से बंधी मिली। परिजनों ने शव की पहचान थावरचन्द के रूप में की।
तकनीकी निगरानी व सूचना के आधार पर आरोपी मोहनलाल को बलीचा बाईपास से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में मोहनलाल ने स्वीकारा कि उसे शक था कि थावरचन्द ने गत वर्ष जुलाई में उसके पिता भूरीलाल की कमलनाथ के जंगल में हत्या की थी, इसलिए उसने बदला लेने के लिए हत्या की साजिश रची। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

 
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                