पद्मश्री श्यामसुंदर पालीवाल ने जताया माननीय सांसद श्रीमती मेवाड़ का आभार
राजसमंद। राजसमंद सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ के कुशल नेतृत्व, निर्देशों और अथक प्रयासों से जिला कलक्टर की अगुवाई में जिला प्रशासन की टीम ने जिलेभर में अवैध कोयले की भट्टियों पर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही की गई है। पद्मश्री श्यामसुंदर पालीवाल ने माननीय सांसद को पत्र लिख कर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है कि राजसमन्द जिले में अवैध रूप से कोयला बनाने के अवैध काम पर रोक लगी है एवं लगभग 300 से ज्यादा कोयला भट्टी को तोड़ा गया है इसके लिए हम सब राजसमंद वासी बहुत-बहुत आभारी है।
पत्र में उन्होंने पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कई और मुद्दों को भी उठाया है। उन्होंने कहा है कि विभिन्न स्थानों पर अनियंत्रित रूप से पेड़ों की कटाई अभी भी हो रही है, जिससे पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। हरियाली घटने से न केवल वायु प्रदूषण बढ़ रहा है, बल्कि वर्षा चक्र, भूमि कटाव और क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता पर एवं पशुपालन पर भी गंभीर संकट उत्पन्न हो रहा है। हम सभी इस स्थिति को लेकर अत्यंत चिंतित हैं। पर्यावरण संरक्षण आज के समय की महती आवश्यकता है एवं इसमें वृक्षों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने निवेदन किया है कि पेड़ों की अवैध कटाई पर रोक लगाई जाए क्योंकि जितने पौधे प्रतिवर्ष लगाये जाते है उससे कई गुना ज्यादा पुराने वृक्ष काटे जा रहे है एवं यह पेड़ गुजरात के कांडला बन्दरगाह के रास्ते पर विदेशों में जा रहे है जिनको रोका जाना अति आवश्यक है।
पालीवाल के पत्र पर तुरंत संज्ञान लेते हुए माननीय सांसद ने त्वरित कार्यवाही शुरू कर दी है और प्रशासन को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
