जयपुर 17 मई। उदयपुर जिले की झाड़ोल थाना पुलिस ने हत्या के मामले में 02 आरोपियों मुकेश कुमार पुत्र भीमराज उम्र 18 साल एवं दिनेश कुमार पुत्र शंकर लाल उम्र 21 साल निवासी मोहम्मद फलासिया थाना झाडोल को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि नेता जी का बारा थाना ओगणा निवासी मांगी लाल पुत्र धर्मा द्वारा रिपोर्ट दी गई थी कि 08 मई की शाम करीब 7 बजे वह अपने साथी नाथु लाल के साथ बाइक से गांव से झाडोल जा रहा था। रास्ते में खाखरा बस स्टेण्ड की रपट के पास पहुंचे रोड़ पर बारात से भरी बस खडी थी। बस के आगे कुछ लोग मोटरसाइकिल रोड़ पर खड़ी कर नाच रहे थे।
हम जैसे ही आगे निकलने लगे तो मुकेश पुत्र भीमा, दिनेश पुत्र शंकर व अन्य व्यक्तियों ने हम पर तलवार से हमला कर मोबाईल और 10 हजार रुपये छीन लिए। मैं अपना बचाव कर भाग गया पर नाथुलाल के सिर पर तलवार से हमला करने से वह गम्भीर घायल हो गया। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। इसी दौरान एमबीजीएच हॉस्पिटल में इलाजरत नाथुलाल की 12 मई को मृत्यु होने पर प्रकरण में हत्या की धारा का ईजाफा किया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसआई गोयल द्वारा वारदात में शामिल अभियुक्तों की शिघ्र गिरफ्तारी के दिशा-निर्देश दिये गये। जिस पर एएसपी अंजना सुखवाल व सीओ नेत्रपाल सिंह के सुपरविजन एवं एसएचओ फैलीराम मीणा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से आरोपी मुकेश कुमार को पूना महाराष्ट्र से व दिनेश कुमार को बलीचा उदयपुर से डिटेन कर दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।