उदयपुर। संगिनी मैन उदयपुर की ओर से मूकबधिर छात्रावास सुखेर में बच्चों का शुद्ध जल पीने हेतु एक वाटर प्यूरीफायर लगाया। संगिनी मैन की सदस्या धर्मनिष्ठ एवं सादगी पूर्ण जीवन जीने वाली स्व.कमला जी कंठालिया के धर्म सहायक नरेंद्र कंठालिया एवं उनके पुत्र विनय ,नितिन कंठालिया, पुत्रवधू शिल्पा, नियति,पौत्र पौत्री हीरल , प्रिशा, रेयांशा सभी ने उपस्थित होकर अपने माता के पुण्य स्मृति में आज मदर्स डे पर वॉटर प्यूरीफायर छात्रावास में लगा कर पुण्य का काम अर्जन किया है उनकी इस दानवीर प्रवृत्ति एवं भामाशाह प्रवृत्ति को संगिनी मैन नमन करती है तथा अनुनय करती है कि आगे भी जब भी आपका मानस सेवा कार्य के लिए बने तो संगिनी मैन सदैव तत्पर पर रहेगी।
इस कार्यक्रम में कंठालिया परिवार के साथ-साथ संगिनी मैन अध्यक्ष लक्ष्मी कोठारी ,सचिव सुमन जारोली, उपाध्यक्ष प्रतिभा सुराणा ,कोषाध्यक्ष प्रेमलता चपलोत सह सचिव सुधा दोषी तथा जेएसजी मैंन के उपाध्यक्ष कमल कोठारी एवं कोषाध्यक्ष अनिल चपलोत उपस्थित थे। यह जानकारी अध्यक्ष लक्ष्मी कोठारी ने प्रदान की।
