मोटरसाइकिल चोरी के मामले में शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

उदयपुर, 11 मई : जिले के थाना झाड़ोल क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पुलिस ने एक और शातिर आरोपी भगवतसिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी को सुखेर से डिटेन कर गहन पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में फरियादी मुकेश नाथ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 19 जनवरी को सांवरिया ई-मित्र केंद्र खाखड़ गांव के सामने खड़ी उसकी मोटरसाइकिल अज्ञात चोर चुरा ले गया। झाड़ोल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पहले ही एक आरोपी को पकड़कर चोरी की बाइक बरामद की जा चुकी थी। शेष आरोपियों की तलाश में थानाधिकारी फेलीराम मीणा के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और आसूचना के आधार पर भगवतसिंह को पकड़ा। पुलिस के अनुसार भगवतसिंह एक सक्रिय अपराधी है और उससे अन्य चोरी के मामलों का खुलासा होने की संभावना है। उससे गहन पूछताछ जारी है ताकि चोरी की श्रृंखलाओं तक पहुंचा जा सके और गिरोह का पर्दाफाश हो सके।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!