लदाना में तूफानी हवाओं ने ढाया कहर,पेड़ों तले दबे मवेशी

फतहनगर। समीपवर्ती लदाना में शनिवार को तूफानी हवाओं एवं बारिश ने जमकर कहर बरपाया। आलम यह था कि गांव में सर्वत्र नुकसान ही नुकसान नजर आ रहा था।

ग्रामीणों ने बताया कि तूफानी हवाओं के साथ बारिश हुई। हवाऐं इतनी तीव्र थी कि बड़े व मजबूत पेड़ तक धराशायी हो गए। गिरे पेड़ों के तले मवेशी भी दब गए। तूफानी हवाओं के चलते मकानों को भी खासा नुकसान पहुँचा। साथ ही जिन लोगों के घरों, बाड़ों में टीन शैड लगे थे वे ध्वस्त हो गए। सीमेंट के चद्दर तो चकनाचूर हो गए। गांव में कुछ समय के लिए आया यह तूफान सब तहस नहस कर गया। तूफान व बारिश थमने के बाद ग्रामीणों ने घायल पशुओं का पशु चिकित्सक को बुलवाकर उपचार करवाया। पेड़ गिरने से एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!