राजसमंद : 179.27 करोड़ की चार बड़ी पेयजल योजनाएं इस वर्ष होंगी पूर्ण, मिलेगी आमजन को सौगात

कलक्टर असावा कर रहे विकास कार्यों को मॉनिटर, कहा: निर्धारित समय में पूर्ण करें कार्य
राजसमंद। जिले में आगामी महीनों में 179.27 करोड़ रुपए लागत की तीन महत्वपूर्ण पेयजल परियोजनाएं पूर्णता की ओर अग्रसर हैं, जिनके माध्यम से आमजन को बेहतर पेयजल सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। जिला कलक्टर श्री बालमुकुन्द असावा द्वारा इन परियोजनाओं की निरंतर और प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है तथा संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

एसई रामवतार सैनी ने बताया कि पहली और महत्वपूर्ण योजना बाघेरी-चिकलवास पुनर्गठन पेयजल परियोजना है। इस परियोजना का कार्य 133 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 28 जुलाई 2021 को हुई थी। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार यह परियोजना 30 जून 2025 तक पूर्ण कर ली जाएगी।

दूसरा कार्य ग्रामीण जल योजना-जुणदा-लापस्या तथा कोटडी-काबरा का है। 37 करोड़ रुपए की लागत वाली यह योजना 25 जून 2023 से प्रगतिशील है और इसे 31 दिसंबर 2025 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है।

ऐसे ही एक अन्य कार्य भैसाकमेड़-उसरवास-रेबारियों की ढाणी-बड़ी बल्लों की भागल पेयजल परियोजना 9.27 करोड़ रुपए की लागत से संचालित इस योजना की शुरुआत 25 मार्च 2024 को हुई थी, और इसे 30 मई 2025 तक पूर्ण करने की संभावना है।
श्री असावा ने कहा कि इन योजनाओं के समय पर पूर्ण होने से ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति को सुदृढ़ किया जा सकेगा। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कर लोकार्पण की प्रक्रिया सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को शीघ्र ही इन योजनाओं का लाभ मिल सके।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!