उदयपु, 7 मई। दिल्ली में चल रही 68वीं स्कूल नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उदयपुर के दो मुक्केबाजों ने कांस्य पदक पर कब्जा किया है।
द वॉरियर बॉक्सिंग क्लब के अध्यक्ष डॉ. दीपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि दिल्ली में चल रही 68वीं स्कूल नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में क्लब की मुक्केबाज लविशा स्वामी ने महिला वर्ग में कांस्य पदक एवं कार्तिकेय चौहान ने पुरूष वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया है। दोनों मुक्केबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। दोनों मुक्केबाज क्लब में कोच वर्धमान सिंह नरूका से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। क्लब सचिव हेमराज पटेल व सहायक प्रशिक्षक शुभम साहू ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी है।
लविशा व कार्तिकेय ने मुक्केबाजी में जीता कांस्य पदक
