उदयपुर संभाग के सभी जिलों से पकड़े गए विदेशी नागरिक इसी सेंटर में होंगे शिफ्ट
उदयपुर, 6 मई : जिले स्थित झाड़ोल उपकारागृह को अब डिटेंशन सेंटर में परिवर्तित कर दिया गया है। यहां पर उदयपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों से पकड़े गए अवैध विदेशी नागरिकों को अस्थायी रूप से रखा जाएगा। यह निर्णय गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुरूप लिया गया है।
उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) राजेश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले झाड़ोल जेल में 47 कैदी थे, जिन्हें अन्य जेलों में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके बाद अब इस परिसर को डिटेंशन सेंटर के रूप में विकसित किया गया है। अवैध रूप से भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों को यहां रखा जाएगा जब तक कि उनकी वापसी की प्रक्रिया पूरी नहीं होती।
आईजी मीणा ने बताया कि हाल ही में सलूंबर पुलिस ने 27 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था, जो स्थानीय माइंस, दुकानों, कारखानों और घरों में काम कर रहे थे। दस्तावेज जांच में सभी अवैध बांग्लादेशी पाए गए। अब इन सभी को झाड़ोल डिटेंशन सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय से जैसे ही निर्वासन की प्रक्रिया पूरी होगी और शेड्यूल मिलेगा, इन सभी को तय गाइडलाइन के अनुसार पश्चिम बंगाल ले जाकर बीएसएफ को सुपुर्द किया जाएगा, ताकि उन्हें बांग्लादेश वापस भेजा जा सके।
प्रशासन ने इस सेंटर को पूरी सुरक्षा और निगरानी के साथ संचालित करने की योजना बनाई है, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।