उदयपुर। लघु उद्योग भारती के स्थापना दिवस के अवसर पर मादड़ी इकाई द्वारा एक प्रेरणादायी सेवा कार्य आयोजित किया गया। इस पुनीत अवसर पर महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय परिसर स्थित मानव सेवा समिति के प्रांगण में जरूरतमंद 155 लोगों को प्रेमपूर्वक भोजन कराया गया, साथ ही लघु उद्योग भारती की ओर से मानव सेवा समिति को 21,000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि भेंट की गई।
मादड़ी इकाई के अध्यक्ष हेमन्त जैन ने बताया कि इस अवसर पर यह संकल्प भी लिया गया कि प्रत्येक वर्ष 25 अप्रैल को लघु उद्योग भारती की ओर से जरूरतमंदों को भोजन कराने का यह सेवा कार्य निरंतर जारी रहेगा, जिससे समाज में सेवा और सहयोग की भावना को और अधिक बल मिल सके।
कार्यक्रम में रजनी डांगी, प्रदेश उपाध्यक्ष रीना राठौड़, महिला इकाई सचिव रेखा रानी जैन, मादड़ी इकाई अध्यक्ष हेमंत जैन, कोषाध्यक्ष प्रकाश फुलनी सहित शुभम् डांगी, आशीष मित्तल एवं अक्षय माली ने सक्रिय भागीदारी निभाई। साथ ही गिरवा इकाई अध्यक्ष हरिओम पालीवाल, श्रीमती पुष्पांजलि और श्रीमती सुमन बोराणा की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भी गरिमा प्रदान की।
समस्त सदस्यों ने मिलकर सेवा कार्य में तन, मन, धन से सहयोग करते हुए मानवता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सशक्त रूप में प्रदर्शित किया। यह आयोजन न केवल लघु उद्योग भारती के सेवा संकल्प का प्रमाण है, बल्कि समाज के प्रति एक मजबूत और प्रेरणादायक संदेश भी है।
लघु उद्योग भारती स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सेवा कार्यों के माध्यम से मानवता को समर्पित एक सराहनीय पहल
