विद्यापीठ परिसर में परिंडे बांधकर पक्षियों के संरक्षण का दिया संदेश

उदयपुर, 21 अप्रैल। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने सोमवार को विद्यापीठ के संघटक एलएमटीटी महाविद्यालय में पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर ग्रीष्मकाल में जीवों के संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में पेड़ों पर दाना-पानी की व्यवस्था की गई।
प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि बढ़ती गर्मी के कारण पक्षियों व मूक पशुओं के लिए जल और आहार की उपलब्धता चुनौती बनती जा रही है। मानवता का तकाजा है कि हम न सिर्फ अपने लिए, बल्कि प्रकृति के इन मूक प्राणियों के लिए भी सहानुभूति दिखाएं। उन्होंने कहा कि छतों, बगीचों, गलियों और सार्वजनिक स्थलों पर परिंडे बांधना तथा सड़कों के किनारे व चौराहों पर पानी के बर्तन रखना बेहद जरूरी है, ताकि पक्षी और पशु दोनों राहत पा सकें।
उन्होंने सभी से आह्वान किया कि आगे आकर इस अभियान का हिस्सा बनें और जीवमात्र के प्रति करुणा व संवेदनशीलता का परिचय दें। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी भी उपस्थित रहे और परिंडे लगाने के संकल्प के साथ अभियान में भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो० सरोज गर्ग, डॉ० बलिदान जैन, डॉ० अमी राठौड, डॉ० सुनिता मुर्डिया, डॉ० रचना राठौड, डॉ० हरीश चौबीसा, डॉ० रोमा सहित कार्यकर्ताओं ने अपने नाम का परिन्डा लगा, नियमित पानी भरने का लिया संकल्प।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!