बाइक सवार लोगो के साथ लूट करने व मारपीट कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में 03 अभियुक्त गिरफ्तार

विधि सेसघर्षरत बालक डिटेन
अभियुक्तों से लूटा गया माल बरामद
खेरवाड़ा, तहसील के थाना बावलवाडा में दिनांक 16.04,2025 को प्रारथी अर्जुन लाल लुणात पिता मगनलाल निवासी उपली सीगरी, लुनात फला पुलिस थाना फलासिया जिला उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 15.04.2025 को वह व उसके साथ बाबुलाल पिता वत्तु डूंगरपुर से मजदूरी कर वापस मोटरसाईकिल से घर आ रहे थे। रास्ते में मगरा पंचायत भवन से आगे रोड के बीच दो मोटरसाईकिल खडी कर छः लोग मुँह बांध कर खडे थे। जिन्होने हमारा रास्ता रोका व एक व्यक्ति ने लोहे का बडा चाकू निकाला तो बाबूलाल मेौके से भाग गया। उसके बाद उन लोगो ने मुझे पकड कर मेरे साथ मारपीट करने लगे। चाकू से वार करने पर मेरी पीठ पर चोट लगने से मैं नीचे गिर गया। उसके बाद मेरी पेन्ट की जेब से तीस हजार रूपये व पर्स जिसमें गाडी की तीन आरसी, वोटर आईडी,लाईसेन्स, व मेरी मोटरसाईकिल तथा मोबाइल छीन लिया। मैने मना किया तो दो मोटरसाईकिल लेकर छः लोग और आये व इन्होने भी मेरे साथ मारपीट करते हुऐ उक्त समस्त सामान लेकर मौके से भाग गये। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर  योगेश गोयल के निर्देशानुसार श्रीमती अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खैरवाडा एवं  राजीव राहर वृत्ताधिकारी वृत्त ऋषभदेव के सुपरविजन में गणपत सिंह थानाधिकारी,बावलवाडा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा दिनांक 19.04.2025 को उण्डा-वेरा गोहावाडा में नाकाबंदी कर दो अभियुक्तगण जयदीप व रोहित उर्फ लादू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में लूटी गई मोटरसाईकिल टीवीएस राईडर,मोबाईल फोन व पस्स मय दस्तावेजों के बरामद किया गया। दिनांक 20.04.2025 को मुखबीर खास से प्राप्त सूचना पर अन्य वांछित मुल्जिम आशीष व दो विधि से सघर्षरत किशोरगणों को डिटेन किया गया। सभी से पूछताछ करने पर अपने साथियों के साथ में मिलकर लूट की वारदात करना व एक अन्य राहगीर के साथ मारपीट करते हुरऐ का वीडियो बनाकर सोशल मीडीया पर वायरल करना स्वीकार किया। विधि से सघर्षरत किशोरगणों को बाद अनुसंधान संप्रेषण गृह उदयपुर में जमा कराया गया। अभियुक्तजयदीप सांंगिया व रोहित कसौटा पूर्व में भी मारपीट के अपराध में चालानशुदा है।प्रकरण में शेष अभियुक्त की तलाश जारी है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के नाम जयदीप सांगिया पिता भूरीलाल निवासी भलाई, थाना बावलवाडा व रोहित कुमार कसौटा उर्फ लादू पिता नाथूलाल कसौटा निवासी ढीकवास सतियाफला तथा आशीष कुमार डोडियार पिता हरजी डोडियार निवासी गरणवास आम्बाभेली फला पुलिस थाना फलासिया है । पुलिस टीम में  गणपत सिंह थानाधिकारी, कासिम दुल्ला खान स. उ.नि., लक्ष्मणलाल हैड कानि., कांस्टेबल विपीन कुमार, शान्तिलाल , अंकित,  मयुर पाटीदार, सुभाष, राकेश एवं  राकेश मीणा कानि. 1782 शामिल रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!