उदयपुर, 17 अप्रैल : शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र स्थित कुम्हारों का भट्टा इलाके में सिख कॉलोनी के पास शराब का ठेका खोलने पर स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध जताया। गुरुद्वारे और अन्य धार्मिक स्थलों के पास शराब की दुकान खोले जाने की सूचना पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी एकत्र हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने प्रशासन से ठेका तत्काल शिफ्ट करने की मांग की।
पुलिस के अनुसार गुरुद्वारे के पास शराब ठेका खोलने को लेकर लोग खासे आक्रोशित नजर आए। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि इस रास्ते से महिलाओं और बच्चों का आना-जाना लगा रहता है। शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र की सुरक्षा और मर्यादा पर प्रश्न खड़े होंगे।
स्थिति बिगड़ते देख प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, लोग ठेका हटाने की मांग पर अड़े रहे और चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन होगा।
फिलहाल विरोध के चलते ठेका बंद कर दिया गया है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक ठेका पूरी तरह शिफ्ट नहीं किया जाता, वे शांत नहीं बैठेंगे।