विप्र फाउंडेशन उदयपुर द्वारा गणपति वाटिका में होली स्नेह मिलन कार्यक्रम संपन्न

उदयपुर। आज बोहरा गणेश जी स्थित गणपति वाटिका में विप्र फाउंडेशन उदयपुर द्वारा होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में उदयपुर शहर के सभी विप्र समाज के अध्यक्ष, महामंत्री सहित समाज के प्रतिनिधि एवं विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
सभी ने मिलकर आगामी परशुराम जी जन्मोत्सव के सभी कार्यक्रमों विशेष रूप से शोभायात्रा को भव्य बनाने पर मंथन किया एवं सभी समाजों ने अपने-अपने स्तर पर कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये, सभी ने अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होने व काउंटर,स्वागत गेट,झांकियां आदि के माध्यम से अपनी सहभागिता हेतु विश्वास दिलाया। कार्यक्रम में हर समाज ने अपने स्तर पर स्वप्रेरणा से शोभायात्रा हेतु आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया।
कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक धर्मनारायण जी जोशी, राष्ट्रीय महासचिव के के जी शर्मा, राष्ट्रीय सचिव प्रमोद जी पालीवाल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गिरीश जी जोशी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र जी पालीवाल, प्रदेश महामंत्री राकेश जी जोशी, प्रदेश संगठन मंत्री राजेश जी पालीवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गेश जी शर्मा, कुसुम जी शर्मा,अर्चना जी शर्मा, शिक्षा एवं रोजगार प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक एच.आर.दवे जी, शहर जिलाध्यक्ष मगन जी जोशी, सुरेश जी शर्मा,लोकेश जी मेनारिया, सुनील जी पालीवाल सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!