कॉफी टेबल बुक ‘चेंज मेकर्स’ के चौथे संस्करण का पोस्टर लॉन्च, बिज़नेस सर्कल इंडिया द्वारा सफल उद्यमियों की सफलता की कहानियाँ होंगी प्रकाशित : मुकेश माधवानी

उदयपुर। प्रदेश में अपने तीन संस्करणों में धूम मचाने वाली कॉफी टेबल बुक “चेंज मेकर्स – द जर्नी बिहाइंड द सक्सेस” के चौथे संस्करण की घोषणा हो गई है। इस बार यह भारत के उभरते बिजनेस नेटवर्किंग ग्रुप बिजनेस सर्कल इंडिया की ओर से लाई जा रही है।

बिजनेस सर्कल इंडिया के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि बीसीआई की “चेंज मेकर्स – द जर्नी बिहाइंड द सक्सेस” के चौथे संस्करण की लॉंचिंग शनिवार को इन्दिरा इन्टरप्राइजेज के डॉ. अजय मुर्डिया ने की।

डॉ. अजय मुर्डिया ने कॉफी टेबल बुक की सराहना करते हुए कहा कि यह बुक उन उद्यमियों की प्रेरणादायक कहानियों को सामने लाएगी, जिन्होंने अपने संघर्ष, संकल्प और मेहनत के दम पर समाज में एक अलग पहचान बनाई है। बिज़नेस सर्कल इंडिया हमेशा से ही व्यापारिक समुदाय को एकजुट कर उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने में सक्रिय भूमिका निभाता आया है, और यह पुस्तक भी उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि, इस विशेष संस्करण में उदयपुर के कई प्रतिष्ठित उद्यमियों के इंटरव्यू प्रकाशित किए जाएंगे, जिनकी सफलता की कहानियाँ न केवल व्यापार जगत बल्कि समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगी। उनकी उपलब्धियों, संघर्षों और चुनौतियों को दर्शाते हुए यह किताब बताने का प्रयास करेगी कि कैसे उन्होंने हर कठिनाई को पार कर अपने सपनों को साकार किया। इस कॉफी टेबल बुक की प्रतियाँ शहर के प्रमुख कॉलेजों, होटलों, स्कूलों, संस्थानों और प्रशासनिक कार्यालयों में वितरित की जाएंगी, ताकि अधिक से अधिक लोग इन प्रेरक कहानियों से लाभान्वित हो सकें। इसके साथ ही, यह डिजिटल रूप में भी उपलब्ध कराई जाएगी।

आगामी माह में तथास्तु हेरिटेज रिसोर्ट में होगी बुक लॉन्चिंग –  बिस्वजीत घोष

तथास्तु हेरिटेज रिसोर्ट के सीईओ और फाउंडर बिस्वजीत घोष ने बताया कि कॉफी टेबल बुक “चेंज मेकर्स – द जर्नी बिहाइंड द सक्सेस” की लॉन्चिंग आगामी माह तथास्तु हेरिटेज रिसोर्ट में होगी। उन्होंने कहा, हम इस कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हैं।

‘चेंज मेकर्स – द जर्नी बिहाइंड द सक्सेस’ उन प्रतिष्ठित उद्यमियों की संघर्ष और सफलता की यात्रा को दर्शाएगी, जिन्होंने अपने कठिन परिश्रम और संकल्प के बल पर समाज में एक नई पहचान बनाई है। यह आयोजन युवा और उभरते व्यापारियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

जनरल मैनेजर अनिल जांगिड़ ने बताया कि इस भव्य आयोजन में उदयपुर के प्रतिष्ठित उद्यमी, व्यापारी, उद्योगपति और सामाजिक हस्तियां शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक न केवल सफल उद्यमियों की प्रेरक कहानियों को उजागर करेगी, बल्कि व्यापारिक जगत में नए विचारों और नवाचारों को भी प्रोत्साहित करेगी। बिज़नेस सर्कल इंडिया ने उद्यमियों को इस पुस्तक में अपनी सफलता की कहानी प्रकाशित कराने का अवसर दिया है।

बीसीआई का कहना है कि यह पुस्तक व्यापारिक समुदाय के उन लोगों के लिए एक मंच की तरह होगी, जिन्होंने अपनी लगन और दूरदृष्टि से सफलता हासिल की है। साथ ही, यह आने वाली पीढ़ियों और युवा उद्यमियों को भी प्रेरित करेगी कि वे भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत और समर्पण के साथ आगे बढ़ें। इस पहल के माध्यम से बिज़नेस सर्कल इंडिया व्यापारिक जगत में नए अवसर और नेटवर्किंग को बढ़ावा देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम रख रहा है। अधिक जानकारी के लिए मुकेश माधवानी से +91 98292 43207 पर संपर्क किया जा सकता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!