इनरव्हील दीवास के प्रयास से मासूम बच्चें के चेहरे पर आयी खुशी

उदयपुर। शहर के इनर व्हील क्लब ऑफ उदयपुर दीवास ने एक मासूम बच्चंे उदित की मदद कर एक मिसाल कायम की है।
दीवास की अध्यक्ष नयना जैन ने कहा कि हमारा उद्देश्य ऐसे लोगों की मदद करना है जिन्हें वास्तविक मदद की जरूरत है तथा जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उदित की आयु 2 वर्ष है और वह चलने-फिरने में असमर्थ है। उसके इलाज के लिए उसके पिताजी जो कि कार चालक का काम करते हैं, डॉ. सोनाली के एडवांस न्यूरो एंड फिजियो क्लिनिक पर थेरेपी के लिए लेकर आए,लेकिन आर्थिक हालात के कारण निरंतर फिजियोथेरेपी कराना संभव नहीं था।
फाउंडर रेखा भाणावत ने कहा कि इस समस्या को देखते हुए इनरव्हील दीवास ने डॉ. सोनाली माथुर की मदद से उस बच्चे को फिजियो बॉल और ट्राइसाइकिल दी, साथ ही खिलौने, कपड़े, आदि भी देकर उस मासूम के चेहरे पर जो खुशी आई, उसे देखकर सबका हृदय गदगद हो गया।
यह पहल न केवल उस बच्चे के लिए मददगार है, बल्कि समाज के लिए भी एक प्रेरणा है। इस अवसर पर आशा श्रीमाली, शशि मेहता, बेला व्यास, अनीता कोठारी, ललिता बाफना,आशा नवेङिया, अनीता जैन, ज्योति साहू,प्रीति श्रीमाली आदि मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!