उदयपुर में तीन दिन का श्री श्याम महोत्सव 8 से 10 मई तक, पहली बार बाबा का नगर भ्रमण और भव्य निशान यात्रा

श्री श्याम कीर्तन में नंदू भैया, नरेश सैनी व बंटू भैया समेत कई नामी कलाकार आएंगे
-हर भक्त आसानी से कर सकेगा दर्शन, ले सकेगा ज्योत
उदयपुर। श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल ट्रस्ट की ओर से 9वां भव्य श्री श्याम महोत्सव का आयोजन 8 से 10 मई तक आयोजित होगा। इन तीन दिनों में विशाल श्याम कीर्तन के साथ ही उदयपुर में प्रथम बार श्याम निशान यात्रा व मेहंदी रस्म के आयोजन भी होंगे। पिछले 6 महीने से इस आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही हैं जिसके लिए श्याम मित्र मंडल की एक बडी टीम काम कर रही है। इस महोत्सव में देश भर में विख्यात नंदू भैया सहित कई बडे कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देने आ रहे हैं।
श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल ट्रस्ट की ओर से श्याम प्रेमी धीरेंद्र सच्चान, सुनील बंसल व शुभम गर्ग ने श्री श्याम संध्या के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान मुख्य अतिथि धीरेंद्र सच्चान व बाबूसिंह राजपुरोहित ने पोस्टर एवं भजन किताब का विमोचन भी किया। महोत्सव का आयोजन फतह स्कूल मैदान में होगा।
मोहिनी एकादशी के पावन पर्व पर पहली बार भव्य निशान यात्रा
श्री सच्चान ने बताया कि 8 मई को श्री श्याम महोत्सव की शुभारंभ भव्य निशान यात्रा से होगा। इस यात्रा में करीब 1100 श्याम प्रेमी शामिल होंगे। फतह स्कूल मैदान से शाम 6 बजे यह निशान यात्रा निकलेगी जो सूरजपोल, अस्थल मंदिर, झीणीरेत चौक, धानमंडी मार्ग, देहलीगेट, बापूबाजार, सूरजपोल होते हुए वापस फतह स्कूल पहुंचेगी। निशान यात्रा के साथ उदयपुर में पहली बार बाबा खाटू श्याम का नगर भ्रमण भी होगा। बाबा खाटू श्याम रथ पर सवार होंगे और उनके पीछे श्याम प्रेमी निशान लेकर चलेंगे। निशान यात्रा में शामिल होने के लिए रजिस्टेशन करवाना होगा। इसके लिए 1100 रुपए की भेंट राशि तय की गई जो महोत्सव में ही खर्च की जाएगी। निशान यात्रा में शामिल श्याम प्रेमियों को निशान के साथ प्रसाद प्रदान किया जाएगा। यात्रा के समापन पर भंडारा भी होगा। महोत्सव के दूसरे दिन 9 मई को मेहंदी की रस्म होगी जिसमें महिलाएं बाबा की नाम की मेहंदी लगाएगी।
10 मई को भव्य श्याम कीर्तन
श्री बंसल ने बताया कि महोत्सव का मुख्य आयोजन 10 मई को श्री श्याम कीर्तन के साथ होगा। यह आयोजन शाम सवा 7 बजे से प्रभु ईच्छा तक चलेगा। श्री श्याम कीर्तन में श्री धाम वृंदावन से नंदू भैया, गुरुग्राम से नरेश सैनी व नजफगढ से बंटू भैया जैसे बडे कलाकारों के साथ ही दिल्ली से महावीर अग्रवाल वासु व मयूर रस्तोगी भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। जयपुर से बुंदू भाई का म्यूजिकल ग्रुप इस आयोजन में शामिल होगा। महोत्सव में छोटा खाटूधाम नजफगढ से गुरु मां उषा बाईजी व गुरु श्री उमानंदजी के साथ ही पंडित पंकज शर्मा का पावन सानिध्य भी मिलेगा।
विदेशी फूलों से सजेंगे बाबा श्याम
शुभम गर्ग ने बताया कि फतह स्कूल में विशाल श्याम दरबार सजाया जाएगा जो करीब 80 फीट चौडा और 60 फीट की उंचाई पर होगा। दरबार में बाबा श्याम के साथ गजानंदजी और बजरंगी बली भी विराजेंगे। बाबा का भव्य श्रृंगार देसी-विदेशी फूलों से होगा जो महोत्सव से कुछ दिन पूर्व उदयपुर पहुंचेंगे। दरबार सजाने वाले नवीन कसेरा एंड पार्टी कोलकता से आएंगे जो 1 मई के आसपास अपना काम शुरु कर देंगे एवं अभी स्टेज का कार्य कोलकाता में शुरू हो गया है । बाबा को छप्पन भोग धराया जाएगा जिसमें कई तरह के मिष्ठान के साथ सूखा मेवा, नमकीन आदि के भोग होंगे। भक्तों के लिए भी भंडारा रहेगा।
हर भक्त आसानी से कर सकेगा दर्शन, ले सकेगा ज्योत
इस बार भक्तों की सुविधा के लिए कई तरह के बदलाव किए गए हैं ताकि भक्त आसानी से बाबा के नजदीक से दर्शन कर सके तथा ज्योत भी ले सके। इसके लिए  कतार में आने वाले भक्तों का गंगाजल से हाथ स्वच्छ करवाने, हाथ में कलेवा धारण करवाने तथा तिलक लगाने का काम मंच से नीचे ही मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा। बाबा के समक्ष दर्शन कर भक्त ज्योत ले सकेगा। इस व्यवस्था से ज्यादा से ज्यादा भक्त दर्शन व ज्योत का लाभ ले सकेंगे।
वीआईपी कल्चर नहीं रहेगा
श्री धीरेंद्र सच्चान ने बताया कि इस बार महोत्सव के दौरान वीआईपी कल्चर नहीं रहेगा। हर भक्त को समान व्यवस्था के अनुरुप दर्शन का लाभ मिलेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!