चन्दानी व कालरा सिंधी धर्मशाला एसोसिएशन में ट्रस्टी नियुक्त 

उदयपुर। सिंधी धर्मशाला एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोहरलाल गुर्रानी ने आज ट्रस्ट की मीटिंग में प्रकाश चंदानी एव सुनील कालरा को ट्रस्टी बनाने की घोषणा की एव ट्रस्ट के महासचिव राजेश चुघ ने इस फैसले का स्वागत करते हुए दोनों नए ट्रस्टियों का स्वागत किया व उनके पूर्व में सिंधी समाज में दिए गए योगदान की तारीफ करते हुए आगे भी उनको धर्मशाला के उथान के लिए कार्य करते रहने की सीख दी !
ट्रस्ट के उपाध्यक्ष हरीश सिधवानी ने धर्मशाला में हुए नवनिर्माण एयर कंडीशन हाल एव पिछले साल हुए विकास कार्यो की जानकारी दी !
धर्मशाला ट्रस्ट की मीटिंग में ट्रस्ट के सचिव किशन वाधवानी,किशोर सिधवानी , अनिल मलकानी व एनी कई सदस्य मौजूद थे !!

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!