आज होंगे दो मैच, अफगानिस्तान पठान्स, एशियन स्टार्स, इंडियन रॉयल्स और श्रीलंका लायंस

एशियन लीजेंड्स लीग का तीसरा दिन समपन्न –
श्रीलंका लायंस ने 13 रनों से अफगानिस्तान पठान्स को पछाड़ा

उदयपुर/राजसमंद/नाथद्वारा, 12 मार्च। मदन पालीवाल मिराज स्पोर्ट्स सेंटर में ईएमसीएल स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की ओर से आयोजित एशियन लीजेंड्स लीग के तीसरे दिन लीग का पांचवा मैच सम्पन्न हुआ। ये कड़ा मुकाबला अफ़ग़ानिस्तान पठान्स और श्रीलंका लायंस टीम्स के बीच हुआ। जहां टॉस जीतते हुए श्रीलंका लायंस ने बैटिंग करने का फैसला किया। श्रीलंका के जाने – माने प्लेयर लियो फ्रांसिस्को ने 31 रन के साथ क्रिकेट को आगे बढ़ाया मगर मौसीब खान के कैच के साथ ही मैच का पहला विकेट हुआ। जिसके बाद दिलशान ने 29 रन, रवीन सयर ने 35 रन, संजाया ने 25 रनों के 20 ओवर में अफगानिस्तान को 169 रनों का टारगेट दिया। मैच के दूसरी इनिंग में अफगानिस्तान पठान्स ने मौसीब खान के साथ बैटिंग की ओपनिंग की 31 रनों के बाद मालिन्दा पुष्पकुमारा ने बेहतरीन कैच पकड़ते हुए उन्हें आउट किया। वहीँ अफगानिस्तान पठान्स के कप्तान असग़र अफ़ग़ान ने 69 रनों की बढ़त दिलाते हुए मैच को आगे बढ़ाया और रन आउट हो गए। वहीं टीम के बाकी प्लेयर्स भी कोई खास रन्स ना लेते हुए 19.1 ओवर में 156 रनों के साथ ऑल आउट हुए और जीत श्रीलंका लायंस की झोली में दाल दी। लीग के पांचवें मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच विकुम संजाया।

आज, 13 मार्च को होंगे ये मैच –
लीग का 6 मैच – (दिन में)
समय – 3:00 बजे, एशियन स्टार्स और श्रीलंका लायंस
लीग का 7 मैच – (शाम में)
समय – 7:00 बजे, इंडियन रॉयल्स और अफगानिस्तान पठान्स

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!