उदयपुर: सुरों की मण्डली द्वारा महिला दिवस पर आयोजित संगीतमय कार्यक्रम “मेलोडी क्वीन” में महिलाओ ने कराओके ट्रेक पर मधुर गीत गाये और खूब डांस किया । संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि महिलाओं को मंच प्रदान करने के लिए यह आयोजन महिला दिवस पर आयोजित किया ,जिसमें सम्मिलित होकर महिलाओ ने खूब एन्जॉय किया । कार्यक्रम संयोजक वीनू वैष्णव ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्वलन से हुआ ।
कार्यक्रम में 40 महिलाओं को प्रस्तुति से पहले क्वीन क्राउन पहनकर स्वागत किया । कार्यक्रम में निधि सक्सेना “अब तो है तुमसे हर खुशी”,वीनू वैष्णव “मेरा नाम चीन चीन चु”, अनिता सिंघी”जब छाए मेरा जादू”,दिव्या सारस्वत” बाबूजी धीरे चलना” के गीत को महिलाओं ने खूब सराहा और तालिया बटोरी साथ ही श्रेष्ठ प्रस्तुतियों पर गिफ्ट वाउचर भी दिए गए। लेट्स डांस की संयोजक डॉ.चन्द्रकला चौधरी एवं राजीव बामना के निर्देशन में सभी ने जुम्बा डांस किया ।
संयोजक डॉ. अनिता सिंघी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निधि सक्सेना,मेघना जैन,दीपा साबला,कविता कुमावत,तमन्ना सुहालका ने शिरकत की । जिनका स्वागत कार्यक्रम संयोजक एवं कमेटी मेम्बर्स द्वारा किया गया । मेघना जैन ने अपने उद्धबोधन में कहा कि महिलाओं के लिए इस तरह संगीत के आयोजन होने चाहिए जिससे उन्हें अपने में छिपी प्रतिभा को मंच मिले। इस दिशा में सुरों की मण्डली का यह आयोजन काफी सराहनीय रहा।
कार्यक्रम का मंच संचालन वीनू वैष्णव एवं दिव्या सारस्वत द्वारा किया गया। गिफ्ट वाउचर प्रभात हेयर स्पा एवं एनआईसीसी द्वारा प्रायोजित किये गए । अंत मे प्रेमलता कुमावत द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।