उदयपुर, 28 फरवरी : राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 के तहत डूंगरपुर से हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या (वाराणसी-सारनाथ) के लिए विशेष ट्रेन 7 मार्च 2025 को सुबह 11:40 बजे डूंगरपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।
यात्रा में डूंगरपुर से 400 यात्री और राणा प्रतापनगर (उदयपुर) से 376 यात्री कुल 776 यात्री शामिल होंगे। यात्रियों को सुबह 6:00 बजे डूंगरपुर और 8:00 बजे उदयपुर रेलवे स्टेशन पर रिपोर्ट करना होगा। यात्रा के दौरान 1 ट्रेन प्रभारी, प्रत्येक कोच में 2 सरकारी कर्मचारी, 1 डॉक्टर और 2 नर्सिंग अधिकारी यात्रियों की देखभाल करेंगे। यात्रा पूरी तरह निःशुल्क होगी, जिसमें आवास, भोजन एवं अन्य सुविधाएँ देवस्थान विभाग द्वारा प्रदान की जाएँगी। यात्रियों को आधार कार्ड, चिकित्सा प्रमाण पत्र, आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी और दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री लानी होगी।
