ग्रामीणों ने किया नवाचार : बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने जन सहयोग से भवन निर्माण की पहल

 प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, नयागांव उपखण्ड के ग्राम पंचायत जायरा में बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय का भवन नहीं होने से स्थानीय निवासियों ने व ग्राम वासियों से जन सहयोग प्राप्त कर नए भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन तथा शिलान्यास का कार्यक्रम किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच कांतिलाल खराड़ी ने बताया कि बालिकाओं को जायरा से दूर बलीचा ,कनबई आदि स्कूलों में पढ़ने जाना पड़ रहा है । इस पर ग्रामीणों ने पहल करते हुए बैठक में निर्णय लिया कि आम जन और गांव के निवासियों ने बालिका शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए सभी ने आर्थिक मदद कर भवन बनाने का बीड़ा उठाया। ग्रामीणों का कहना है कि आने वाले समय में अगर भवन में भी धन की कमी होगी तो सभी जन सहयोग से राशि संग्रहित करेंगे परंतु बालिका शिक्षा को आगे बढ़ने से नहीं रुकने देंगे ।इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य बलदेव खराड़ी, उप सरपंच राहुल, दादू मुखी ,शिक्षाविद बंसीलाल गमेती, बच्चू लाल खराड़ी, पूर्व फौजी शांतिलाल ,रमेश ,सुरेंद्र ,कांतिलाल खराड़ी ,बाबू , दीतेश्वर, प्रकाश , नमा सहित विद्यालय के गुरुजन मौजूद रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!