सांसद रावत उत्तर पश्चिम रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति में सदस्य मनोनीत

उदयपुर, 1 फरवरी। उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ मन्नालाल रावत को उत्तर पश्चिम रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति में सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। भारत सरकार के अवर सचिव अनिल कुमार के अनुसार संसदीय कार्य मंत्री ने सांसद श्री रावत को उत्तर पश्चिम रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति पर सदस्य के रूप में नामित किया है। सांसद श्री रावत के इस मनोनयन से राजस्थान व खास तौर पर उदयपुर संसदीय क्षेत्र में रेल सेवाओं के विस्तार, नई रेलों के सर्वे और सुविधाओं के विस्तार में काफी मदद मिलेगी। साथ ही स्थानीय लोगों के रेल संबंधी सुझावों को भी प्रभावी तरीके से रखा जा सकेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!