उदयपुर, 28 जनवरी। उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) की ओर से शहर से सटे नेला और मनवाखेड़ा राजस्व ग्राम में करीब बीस करोड़ रुपए की बेशकीमती सरकारी जमीन पर लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को मंगलवार को ध्वस्त किए गए।
यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि राजस्व ग्राम नेला के आराजी संख्या 2130, 2132, 2133 नगर विकास प्रन्यास के नाम दर्ज होकर प्राधिकरण स्वामित्व की भूमि है। यहां चार-पांच बीघा जमीन पर लीला देवी पत्नी अमृतलाला द्वारा दीवार व पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर रखा था। इसी तरह राजस्व ग्राम मनवाखेड़ा के आराजी संख्या 1657 नगर विकास प्रन्यास की भूमि पर अमरलाल, लालूराम, मोडीराम पुत्र उदयलाल डांगी, प्रेमचंद्र, रामलाल, देवीलाल पुत्र गोकुल डांगी, तोलाराम, नारायण पुत्र मोडा डांगी, शिवलाल, मोहनलाल पुत्र मोतीलाल डांगी द्वारा दस दुकानों का निर्माण किया गया था। आयुक्त जैन ने बताया कि अतिक्रमण की सूचना पर तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा के नेतृत्व में भरत हथाया, अभिमन्यु सिंह राणावत व अभयसिंह चुण्डावत, विजय नायक व होमगार्ड की टीम ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर उदयपुर विकास प्राधिकरण अधिनियम 2023 की धारा 70 के तहत कार्रवाई करते हुए दुकानेव अन्य निर्माण को ध्वस्त किया। उक्त भूमि की बाजार कीमत करीब बीस करोड़ रुपए है। यूडीए टीम ने लोगों को समझाईश करते हुए भविष्य में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।