उदयपुर, 27 जनवरी: भैरों खेड़ा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने से हुई, जिसके बाद बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक की रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। चंचल दुग्गल, हर्षित दुग्गल, अलका, विमर्श, नैंसी, मानसी, हैप्पी और दीक्षा सहित अन्य छात्रों ने शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
मुख्य अतिथि दलबीर सिंहरोहा ठेकेदार, प्रोफेसर सुनील कुमार दुग्गल, सरपंच प्रतिनिधि दिनेश सिंहरोहा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में प्रोफेसर सुनील कुमार दुग्गल ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को संविधान और लोकतंत्र के मूल्यों की शिक्षा दी। उन्होंने बच्चों को अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश की सेवा करने की प्रेरणा दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य परवीन गोयल ने बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहा और उन्हें हमेशा देश सेवा की दिशा में तत्पर रहने की सलाह दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देश की एकता, अखंडता और स्वतंत्रता के महत्व पर आधारित निबंध और कविता पाठ भी किया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया और मिठाइयां वितरित की गईं। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।