उदयपुर। 76वें गणतंत्र दिवस पर जन-गण-मन कार्यक्रम आयोजित कर सुरों की मंडली के 76 सुर साधकों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया।
संस्थापक अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने बताया कि लगभग 5 घंटे के कार्यक्रम में हर आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने देशभक्ति से सराबोर गीतों को प्रस्तुत कर नई ऊर्जा का संचार किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात सितारवादक पंडित नरेश कुमार वेयर थे । संगीत सेवा हेतु सुरों की मण्डली द्वारा पंडित नरेश कुमार वेयर का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम संयोजक श्रीमती वीनू वैष्णव ने बताया की मधुश्री आडिटोरियम में सरस्वती जी चित्र पर माला एवं दीप प्रज्जवलित के पश्चात मण्डली के उद्देश्य और कार्यक्रम की रूप रेखा की जानकारी देकर विधिवत शुरुआत की गई।
मुख्य अतिथि द्वारा मण्डली व्दारा किये जा रहे कार्य की सराहना की साथ ही एग्जीक्यूटिव मेम्बर्स को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन चन्द्र प्रकाश गन्धर्व एवं गोपाल गोठवाल,मंचसज्जा निखिल माहेश्वरी,ट्रेक एवं साउंड योगेश उपाध्याय द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत मे सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम संयोजक कैलाश केवलिया द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। जलपान की व्यवस्था भामाशाह दिलीप जैन द्वारा रखी गई।