उदयपुर। वस्त्र व्यापार संघ ने 76 वंा गणतन्त्र दिवस समारोह मालदास स्ट्रीट संघ कार्यालय पर ध्वजारोहण कर मनाया। ध्वजारोहण अध्यक्ष मदनलाल सिंघटवाड़िया ने किया। इस अवसर पर उन्होंने संविधान के महत्व व अपने अधिकारों की जानकारी दी। समारोह में सचिव वेदप्रकाश अरोड़ा सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।
वस्त्र व्यापार संघ ने मनाया गणतन्त्र दिवस
