डीपीएस में मनाया गणतन्त्र दिवस समारोह

उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के प्रांगण में स्वतंत्र भारत में संविधान लागू होने के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह अत्यंत हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती अपूर्वा अग्रवाल थी।
संपूर्ण परिसर को तिरंगे ध्वजों से सजाया गया। प्राचार्य ने प्रबंधन समिति के सदस्यों व अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया। इसके पश्चात छात्रों ने समारोह में उत्साह पूर्वक अपनी उपस्थिति देकर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत समूह नृत्य, समूह गान, भाषण, कविता आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए मुख्य अतिथि श्रीमती अपूर्वा अग्रवाल ने अपने उद्बोधन द्वारा छात्रों को भारतीय संविधान का महत्व समझाते हुए देश के प्रति एकनिष्ठ भाव से कार्य करने और संपूर्ण विश्व में देश का नाम ऊंचा करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय नरवरिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संविधान एवं देश प्रेम ही हमारे लिए सब कुछ है। यह दिन हमारे देश के संविधान को लागू होने और भारत को एक स्वतंत्र, लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित करने का प्रतीक है। देश की रक्षा हेतु हमें सर्वस्व समर्पण के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य, उप प्राचार्य राजेश धाभाई एवं समस्त शिक्षक गण आदि उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!