उदयपुर 27 जनवरी। चार पहिया प्रीमियम वाहन निर्माता स्कोडा कंपनी द्वारा भारत की सड़कों के लिये उतारी गई नई प्रीमियम एसयूवी कायलाक गाड़ी को आज अम्बेरी चौराहा स्थित शांता मोटर्स पर मुख्य अतिथि कार्डियेक साइंस के चेयरमेन एवं निदेशक डॉ. एस.के.कौशिक,विशिष्ठ अतिथि जीबीएच हॉस्पीटल ग्रुप के सीईओ डॉ. प्रतीम तम्बोली एवं जीबीएच अमेरीकन हॉस्पीटल के कोर्डियोथेरेसिक सर्जन डॉ. किनारेश बारीया ने उद्घाटन किया।
इस अवसर पर डॉ. कौशिक ने कहा कि गाड़ी में सेफ्टी फीचर्स बहुत महत्वपूर्ण भाग है। जिसका बखूबी समावेश किया गया है। डॉ. प्रतीम तम्बोली ने बताया कि गाड़ी को चलानें के लिये गाड़ी में इंजिन का बढ़िया होना बहुत आवश्यक है और इस गाड़़ी में कपंनी ने दिया है। समारोह को डॉऋ किनारेश बारीया ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर शंाता मोटर्स के निदेशक राजीव नामजोशी ने बताया कि स्कोडा की नई प्रीमियम एसयूवी कायलाक अब उदयपुर के शोरूम में उपलब्ध है। 7.89 लाख की शुरुआती कीमत के साथ, यह एसयूवी शहरवासियों के लिए सुरक्षा, स्टाइल और परफॉर्मेंस का एक अनूठा अनुभव प्रदान करती है।
भारत एनसीएपी में 5-स्टार रेटिंग-कायलाक ने भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (भारत एनसीएपी) में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर अपने सेगमेंट में सुरक्षा का नया मील का पत्थर स्थापित किया है। इसने एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 97 प्रतिशत और चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 92 प्रतिशत स्कोर प्राप्त किया है, जो इसे 4 मीटर से छोटी एसयूवी सेगमेंट में सबसे सुरक्षित आईसीई कार बनाता है।
सुरक्षा और उन्नत फीचर्स का संगम- इस अवसर पर शंाता मोटर्स के बी.आर.चौधरी ने बताया कि मेन्यूअल गाड़ी में 4 और ओटोमेटिक में 3 वेरियंट है। कायलाक में मल्टीपल एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और मजबूत क्रैश-रेसिस्टेंट संरचना जैसे अत्याधुनिक सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा, इसका आकर्षक डिज़ाइन और दमदार परफॉर्मेंस इसे सभी आयु वर्ग के ग्राहकों के लिए आदर्श बनाता है।
श्ंााता मोटर्स सेल्स हेड राहुल ने बताया कि कायलाक के प्रदर्शन और सुरक्षा के इस बेहतरीन संयोजन ने इसे बाजार में एक भरोसेमंद विकल्प बनाया है। उदयपुर के ग्राहक इसे नज़दीकी स्कोडा शोरूम में देख और बुक कर सकते हैं।
स्कोडा कायलाक शांता माटर्स पर लॉन्च,आम आदमी की रंेज में स्कोडा उदयपुर की सड़कों पर दौड़ेगी
