सतत विकास में सामाजिक संगठनों की अहम भूमिका – प्रो. सारंगदेवोत

प्रतिबद्ध संस्थान – दस वर्षो के सेवाकाल के पोस्टर का हुआ विमोचन
उदयपुर 09 जनवरी / प्रतिबद्ध संस्थान,  प्रेरणा परिवार के दसवें स्थापना दिवस के अवसर पर जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विवि के कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने संस्थान की 10 वर्ष की उपलब्धियों पोस्टर का विमोचन कुलपति सचिवालय में किया। इस अवसर पर प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि देश के सतत विकास में सामाजिक संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका है। संस्थाओं को सदैव एक-दूसरे को प्रेरणा देकर समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करना चाहिए क्योंकि समाजसेवी संस्थाओं का  यही मूल उद्देश्य होता है। प्रतिबद्ध संस्थान के 10 वर्ष पूर्ण होने पर संस्थान की 10 वर्षीय उपलब्धियों व राज्य और केंद्र सरकार द्वारा प्राप्त विभिन्न प्रमाण पत्रों को दर्शाते हुए बनाए गए पोस्टर द्वारा संस्थान की गतिविधियों से अवगत कराया गया। पदाधिकारियों, सदस्यों  ने आगामी वर्षों में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों पर चर्चा की व सभी ने सर्वसहमति से  निर्णय लिया कि संस्थान  आगे भी आने वाले वर्षों में शिक्षा, समाज सेवा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर जनकल्याण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी। संस्थान सचिव गिरीश भारती ने बताया की संस्थान आगामी दिनों में राज्य में कॉरपोरेट सेक्टर के साथ  जनकल्याणकारी कार्यो में अपनी अहम भूमिका निभाएगा व महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए संस्थान द्वारा जल्द ही प्रेरणा कामकाजी महिला छात्रावास हेतु भवन निर्माण कार्य भी प्रारम्भ किया जाएगा। डॉ. दिलीप सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि वर्ष 2025 में संस्थान वर्ष-पर्यंन्त महिला खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने हेतु  विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन करवाया जाएगा।  उप सचिव डॉ. धर्मेन्द्र राजोरा ने बताया संस्थान के  विकास में जितने भी भामाशाहों ने योगदान दिया है संस्थान आज उनकी बदौलत इस मुकाम पर पहुंचा है।
इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. तरुण श्रीमाली, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पारस जैन, डॉ. हीना खान, डॉ. नीरू राठौड़, डॉ. शिल्पा कंठालिया, डॉ. आशीष नंदवाना, डॉ. विनित जैन सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!