जीतो प्रीमियर लीग में पुरुष और महिला खिलाड़ी दिखा रहे हैं दमखम

उदयपुर: फील्ड क्लब मैदान पर चल रही जीतो प्रीमियर लीग में महिला खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। जीतो उदयपुर चैप्टर द्वारा आयोजित सकल जैन समाज के इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 52 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें से 36 टीमें पुरुष वर्ग और 16 टीमें महिला वर्ग की हैं।
जीतो के चेयरमैन यशवंत आंचलिया ने बताया कि टूर्नामेंट का तीसरा दिन भी बेहद रोमांचक रहा। लीग निदेशक नितुल चंडालिया ने जानकारी दी कि 16 महिला टीमें इस टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। 176 महिलाएं घरेलू कार्यों के बाद समय निकालकर फील्ड क्लब में क्रिकेट खेल रही हैं और पूरे उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं।
इस अवसर पर श्याम नागौरी, राजकुमार फत्तावत, यशवंत आंचलिया, अभिषेक संचेती, नितुल चंडालिया, लोकेश कोठारी, अतुल चंडालिया, राजेंद्र जैन, प्रतीक हिगड़, लेडीज विंग की अध्यक्षा अंजलि सुराणा और यूथ विंग के अध्यक्ष दिव्यद दोशी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!