उदयपुर। सूरजदेवी एवं भेरूलाल धाकड़ की स्मृति में 9 से 11 जनवरी तक महराणा भूपाल सार्वजनिक कि के बहिरंग विभाग के बाहर प्रातः 11 से संाय 4 बजे तक सर्दी के प्रकोप से गरीब और बीमार लोगों को बचानें हेतु ऊनी वस्त्रों का वितरण किया जायेगा।
धु्रव प्रकाश धाकड़ ने बताया कि महाराणा भूपाल चिकित्सालय में उदयपुर के आस-पास के गांवों के हजारों जरूरतमंद लोग इलाज के लिए आते हैं। उनकी इस तकलीफ को देखते हुए इस वर्ष ’25000 वस्त्रों को जरूरतमंद लोगों में निःशुल्क बांटने का लक्ष्य रखा है जबकि इससे पूर्व गत माह 15000 वस्त्रों का वितरण किया गया है। इन वस्त्रों में पुरुष, महिला, बच्चों के लिए कोट,स्वेटर, जैकेट, टीशर्ट,पेंट एवं शर्ट इत्यादि शामिल है।
प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे’ के बीच उपरोक्त स्थान से ’अपनी पसंद के 3 कपड़े निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। उदयपुर के सभी सेवाभावी लोगों से विनम्र निवेदन है कि वे इन तीन दिनों में भी भी 10 मिनिट के लिए ओर वस्त्र वितरण में सहयोग कर सकते है।
आज से तीन दिन महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय मंे बंटेगें 25 हजार वस्त्र
