उदयपुर। सम नाम का एक अनोखा कार्यक्रम कथाकार के तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसे माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल ने प्रायोजित किया। इस कार्यक्रम में उदयपुर के छात्रों ने शानदार कथक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि जयपुर घराने के प्रसिद्ध कथक कलाकार श्री प्रवीन परिहार ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके साथ अन्य संगीतकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया।
माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, उदयपुर के निदेशक श्री अरुण मंडोत ने कहा कि यह कार्यक्रम उदयपुर के लिए एक अनूठी पहल है, जो हमारी संस्कृति और शास्त्रीय परंपराओं के प्रति प्रेम को बढ़ावा देता है। शुभम गांधी ने कहा कि आज के बॉलीवुड और हॉलीवुड के दौर में ऐसे शास्त्रीय कार्यक्रम युवाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ने का काम करते हैं।
यह कार्यक्रम माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल के कथक शिक्षक और कलाकार प्रमोद परिहार द्वारा विशेष रूप से तैयार किया गया था। इसमें लोक कला मंडल, आलोक संस्थान और पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र से अतिथि भी शामिल हुए।
कार्यक्रम का आयोजन थर्ड स्पेस, सुखेर, उदयपुर में किया गया। स्कूल के प्रिंसिपल जय सिंह ने सभी अतिथियों और कलाकारों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह शो सभी के लिए एक यादगार अनुभव रहा।
कार्यक्रम का संचालन दीपेन्द्र कुमावत ने किया।