उदयपुर। लघु उद्योग भारती उदयपुर द्वारा आयोजित 11वां भारत औद्योगिक मेला 10 से 13 जनवरी, 2025 तक उदयपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य कई प्रमुख उद्देश्य हासिल करना है। स्थानीय उद्योगों को प्रदर्शित करनाः उदयपुर के उद्योगों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए एक मंच प्रदान करना, जिससे उनकी बाजार पहुंच बढ़े।
नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देनाः 400 से अधिक स्टॉल की सुविधा वाले इस मेले में विविध प्रकार के उत्पाद और तकनीक प्रदर्शित की जाएंगी, जिससे नवाचार को बढ़ावा मिलेगा और उद्यमशीलता के उपक्रमों को प्रोत्साहन मिलेगा।
नेटवर्किंग के अवसरों को सुविधाजनक बनानाः उद्योगपतियों, निवेशकों और व्यापार प्रतिनिधियों को एक साथ लाना ताकि नए व्यापार अवसर और सहयोग पैदा किए जा सकें।
यह औधोगिक मेला उदयपुर शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित होने जा रहा है। यह मेला देश भर के कॉलेज एवं विद्यालय में छात्रों के लिये बहुउपयोगी होगा। छात्रों को भविष्य में सक्षम उधमी बनने के लिये एक विशेष प्लेटफार्म मिलेगा। यह मेला उन सभी अभिभावकों एवं छात्रों के लिये उपयोगी होगा जो भविष्य में केवल नौकरी को अपना उद्देश्य न बनाकर अपने दम पर अच्छी शिक्षा लेकर उधोग के क्षेत्र में सफल उधमी बन कर देश को आगे ले जाना चाहते है।
डी.पी.एस के प्रो. वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल का यह मानना है कि छात्रो को नौकरी करने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनाना चाहिये एवं इसी के उद्देश्य से उन्होने शहर के सभी बच्चों एवं अभिभावकों को मेला देखने हेतु आने के लिये आमंत्रित किया है।
डी.पी.एस. उदयपुर में लघु उद्योग भारती के 11 वे भव्य मेले का शुभारंभ
