उदयपुर। शहर के संगीत प्रेमियों और सुर साधकों की संस्था ‘सुरों की मंडली’ ने महान पार्श्वगायक मोहम्मद रफ़ी के 100वें जन्मदिन को एक विशेष संगीतमय अंदाज में मनाया। इस अवसर पर रफ़ी साहब द्वारा गाए गए मशहूर गीतों की प्रस्तुति देकर उन्हें याद किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। यह आयोजन पूरी तरह से संगीत साधकों और प्रेमियों के लिए समर्पित रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक और संरक्षक मुकेश माधवानी ने की तथा मुख्य अतिथि पुनीत सक्सेना और विशिष्ट अतिथि निधि सक्सेना थीं।
कार्यक्रम संयोजक पुरुषोत्तम शाकद्वीपीय और वीनू वैष्णव ने बताया कि पांच घंटे चले इस संगीतमय सफर में 25 से 75 वर्ष की आयु के 60 से अधिक कलाकारों ने हिस्सा लिया। हर प्रस्तुति ने श्रोताओं को मोह लिया और मोहम्मद रफ़ी के सुरीले सफर की यादों को ताज़ा कर दिया।
कार्यक्रम में चंद्रप्रकाश गंधर्व, निखिल माहेश्वरी, गोपाल गोठवाल, योगेश उपाध्याय और इंजी. सी. पी. जैन का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन नूतन वेदी और चेतना जैन ने कुशलता पूर्वक किया। वहीं महेंद्र कुमार चावला द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था की गई, जिसने आयोजन को और भी आनन्दमय बना दिया। प्रोग्राम डायरेक्टर ईश्वर जैन “कौस्तुभ” ने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और उपस्थित दर्शकों का आभार जताया।
