उदयपुर, गंगूकुण्ड स्थित इस्काॅन मन्दिर मे मंगलवार को सायंकाल वैष्णव भक्तो ने नृसिंह महायज्ञ किया। इस्काॅन अध्यक्ष मायापुर वासी ने बताया कि गत कुछ समय से बांग्लादेश मे हिन्दुओ सनातनियो को और इस्काॅन मन्दिर व पुजारियो को टार्गेट करके तोडफोड आगजनी हत्या लूटपाट व्यभिचार बलात्कार जैसी घटनाऐ निरन्तर बढती जा रही है। भारत मे इसका जबरदस्त विरोध भी हो रहा है।उसी क्रम मे उन सभी सनातनी इस्काॅन की रक्षार्थ एंव शान्ति की कामना के लिए वृन्दावन के गोपेन्द्र कृष्ण महाराज के नेतृत्व मे इस्काॅन मन्दिर मे भगवान नृसिंह महायज्ञ का आयोजन किया। जिसमे माताओ ने भी बढचढ कर आहुति दी। इससे पूर्व प्रात: ग्यारह बजे उदयपुर सर्व समाज के साथ सन्त महन्तो के नेतृत्व मे इस्काॅन अध्यक्ष मायापुर वासी तथा सैकड़ो भक्तो के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर माननीया राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन दिया।
बांग्लादेश मे सनातनियो की रक्षार्थ नृसिंह महायज्ञ हुआ
