उदयपुर, 8 दिसंबर : शहर के घंटाघर थाना क्षेत्र में एक महिला का हैंडबैग चोरी हो गया। पुलिस को दी रिपोर्ट में 50 वर्षीया लक्ष्मी भावसार ने बताया कि 4 दिसंबर की रात वह आयड़ स्थित सत्यम गार्डन में किसी कार्यक्रम में गई थी। जहां किसी अज्ञात चोर ने उसका हैंडबैग चुरा लिया। चोरी की घटना ये रात करीब 10:30 बजे हुई बताई जा रही है। हैंडबैग में दो सोने के नेकलेस, दो जोड़ी सोने की झुमकी, एक जोड़ी सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल और बिछिया समेत कुल 20 हजार रुपए की नकदी, बच्चे का पासपोर्ट, एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज मौजूद थे। मामले में अधिकारियों ने चोरी के समय और स्थान को ध्यान में रखते हुए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कही है। मामले में अनुसंधान जारी है।
आभूषण और नकदी से भरा महिला का हैंडबैग चोरी
