उदयपुर, 5 नवंबर : शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत सन 2018 में हुए हत्याकांड में कोर्ट ने मंगलवार को आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। मामले की जानकारी देते हुए विशिष्ट लोक अभियोजक बंसीलाल गवारिया ने बताया कि 21 जुलाई 2018 की शाम गजेंद्र छापरवाल उर्फ गज्जू मोटरसाइकिल से अपने गांधीनगर स्थित घर की ओर जा रहा था। रास्ते में कुछ हथियारबंद बदमाशों ने उसे पर हमला कर दिया। आरोपियों ने गजेंद्र पर रिवाल्वर से 4—5 फायर किए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान महाराणा भूपाल चिकित्सालय में उसने दम तोड़ दिया। मामले में चली लंबी सुनवाई के बाद मंगलवार को कोर्ट ने फैसला सुनाया। मामले में कुल आठ आरोपी थे। जिनमें चार लोगों को कोर्ट में संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया और बाकी चार लोगों कृष्णा, अरबाज, प्रवीन और सुनील को आजीवन कारावास की सजा सुनाइ।
हत्या के आरोपियों को हुई उम्रकैद
