भीम स्थित गोदाजी का गांव निवासी वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. कृपा संत ने संभाला आयुर्वेद विभाग (संभाग उदयपुर) के अतिरिक्त निदेशक का पदभार

राजसमंद/उदयपुर 25 अक्टूबर। भीम (गोदा जी का गांव) में पिछले 28 वर्षों से आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा दे रहीं डॉ. कृपा संत ने उदयपुर संभाग के अतिरिक्त निदेशक के पद का दायित्व संभाल लिया है। अपने चिकित्सा सेवा काल के दौरान डॉ. संत ने कई आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, क्षारसूत्र चिकित्सा शिविर, पंचकर्म, अग्निकर्म, कोरोना काल में आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण, और मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए समय-समय पर शिविर आयोजित किए। इसके अलावा, उन्होंने दानदाताओं को प्रेरित कर कई अन्य चिकित्सा शिविर भी सफलतापूर्वक आयोजित कराए।
डॉ. कृपा संत भीम के सेवाभावी आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. मुख्त्यार सिंह की धर्मपत्नी हैं, जो वर्तमान में उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग, राजसमंद के पद पर कार्यरत हैं। डॉ. कृपा संत के संभाग स्तर के पद ग्रहण करने पर भीम वासियों ने खुशी जाहीर की है। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी संघ एवं आयुर्वेद नर्सेज संघ ने भी इस अवसर पर उनका स्वागत किया। डॉ. कृपा संत ने पदभार ग्रहण करते हुए ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि वे आयुर्वेदिक औषधालय में और भी अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहेंगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!